छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा एनकाउंट, मार गिराए 31 नक्सली, हथियार भी बरामद

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में ‘नक्सल मुक्त बस्तर’ मिशन के तहत सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। राज्य के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित माड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया और उनके शव बरामद कर लिए हैं। इस ऑपरेशन में माड़ के दो प्रमुख नक्सली नेता, नीति और कमलेश मारे गए हैं, जिन पर 25-25 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। यह पहली बार है जब सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के इस सुरक्षित माने जाने वाले गढ़ में इतनी बड़ी सफलता हासिल की है।
बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर थुलथुली और नेंदूर के आसपास नक्सलियों का एक बड़ा समूह मौजूद है। इस समूह में इंद्रावती एरिया कमेटी के पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के शीर्ष नेता कमलेश, नीति, नंदू, सुरेश सलाम, मलेश, विमला सहित कई अन्य नक्सली कैंप पर थे। इसकी सूचना मिलते ही डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई शुरू की।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेंड में 31 नक्सलियों को मारे गये हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया था। जिससे वे भागने में असफल रहे। मुठभेड़ के बाद सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए, हालांकि कुछ घायल नक्सली भागने में सफल रहे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714