जल्द आएगा नीट पीजी काउंसिलिंग का शेड्यूल

नीट पीजी परीक्षा 2024 के स्कोरकार्ड एनबीई द्वारा रिलीज कर दिए गए हैं। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल के नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन में भाग लिया हो, वे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड रिलीज होने के बाद अब काउंसिलिंग की बारी है, जिसका शेड्यूल जल्द ही रिलीज किया जाएगा। नीट पीजी काउंसलिंग, एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा आयोजित की जाती है। बाकी की 50 पर्सेंट सीटों पर काउंसलिंग स्टेट करेंगे। ऑल इंडिया कोटा सीटों, स्टेट कोटा सीटों के अलावा इस काउंसिलिंग से आम्र्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, ईएसआईसी कॉलेजों में कैंडिडेट्स को प्रवेश मिलेगा।कई दौर में चलेगी प्रक्रिया
एमसीसी सीट अलॉटमेंट के नतीजे जारी करेगी। पहले प्रोविजनल रिजल्ट रिलीज होगा और उसके बाद कैंडिडेट्स के ऑब्जेक्शन न करने पर फाइनल लिस्ट आएगी। जो कैंडिडेट्स संस्थान स्वीकार कर लेते हैं, उन्हें अपने कॉलेज में समय के अंदर रिपोर्ट करना होगा। जो अपग्रेड चुनते हैं या जिनका नाम नहीं आता है, उन्हें काउंसिलिंग के लिए आगे के राउंड का इंतजार करना होगा। कई राउंड में काउंसिलिंग पूरी होगी। इसमें मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
फीस भरकर लिखें च्वॉइस
रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद अगले चरण में फीस भरें। काउंसलिंग फीस कैटेगरी के हिसाब से होगी। जैसे जनरल कैटेगरी के लिए 1000 रुपए, एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिए 500 रुपए और डीम्ड यूनिवर्सिटीज के सभी कैटेगरीज के लिए 5,000 रुपए। इसके बाद कैंडिडेट्स को च्वॉइस फिलिंग करनी होगी। छात्र च्वॉइस ध्यान से भरें और तय तारीख के पहले लॉक कर दें, वर्ना ये खुद-ब-खुद लॉक हो जाएगी। डयू डेट के पहले इसे ऐड या डिलीट किया जा सकता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
				






Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714