
बठिंडा, 13 अगस्त: जिला मजिस्ट्रेट एस. जसप्रीत सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले में विभिन्न प्रतिबंध लगाए हैं।
जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार पुरानी तहसील कांप्लेक्स बठिंडा में सरकारी परिसर में अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों/बूथों/चैंबरों आदि के निर्माण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश सरकारी परिसरों में सरकारी भवनों के निर्माण पर लागू नहीं होगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
आदेश के माध्यम से जिले के ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में बिना लिखित स्वीकृति के कच्चा कुआं खोदने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जारी आदेशों के अनुसार कोई भी व्यक्ति कार्यकारी अभियंता, जन सेहत मंडल, बठिंडा या कार्यकारी अभियंता पंजाब जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड बठिंडा की लिखित मंजूरी और पर्यवेक्षण के बिना कच्चे कुएं नहीं खोदेगा।
जारी आदेश के अनुसार जिला दंडाधिकारी ने जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शादी-विवाह एवं अन्य आयोजनों में पटाखों, आतिशबाजी एवं शस्त्र अग्नि के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है।
आदेश के मुताबिक जिले की सीमा के अंदर शहरी और ग्रामीण इलाकों में कुछ लोग पानी की टंकियों या ऐसे ऊंचे स्थानों पर चढ़ जाते हैं, जिससे वे खुद को या आम लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा कुछ शरारती तत्वों द्वारा टंकियों पर चढ़कर पीने के पानी में कोई जहरीला या खतरनाक पदार्थ फेंक देने से आम लोगों को नुकसान हो सकता है और ऐसे शरारती तत्वों द्वारा पानी की टंकियों पर चढ़कर या ऐसे ऊंचे स्थानों पर चढ़कर छिपने से उनकी सेहत टूट सकती है जारी आदेश के अनुसार उक्त के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के प्रभावी प्रशासन हेतु किसी भी व्यक्ति को पानी की टंकियों अथवा ऐसे ऊंचे स्थानों पर चढ़ने से प्रतिबंधित किया गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714






Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714