
अमृतसर, 5 अगस्त 2024:-
सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह के सहयोग से 6 बड़ी ऑटो माउंटेड और 24 हैंड फॉगिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक डॉ. गुप्ता ने कहा कि बरसात के मौसम के कारण मच्छरों के पनपने से मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियाँ फैल रही हैं। मच्छरों से बचने के लिए फॉगिंग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह के सहयोग से सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में कुल 30 मशीनें भेजी गई हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जिन इलाकों में पानी जमा है, वहां पर रसायन का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि लार्वा न बन सके. उन्होंने कहा कि मशीनों के माध्यम से प्रतिदिन वार्डवार फॉगिंग करायी जायेगी. विधायक डॉ. गुप्ता ने कहा कि लोगों को भी सावधानी बरतनी चाहिए। लोगों को अपनी छतों पर या घरों के बाहर पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। इस मौके पर नगर निगम मेडिकल ऑफिसर डॉ. रमा, पूर्व पार्षद जरनैल सिंह ढोट, सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के वालंटियर भी मौजूद रहे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714






Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714