दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब एक साथ करें दो डिग्री कोर्स

नई दिल्ली-दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रों को एक साथ दो डिग्री हासिल करने की अनुमति दे रहा है। पहली डिग्री नियमित मोड में और दूसरी ओपन और डिस्टेंस लर्निंग मोड में की जा सकेगी। दोनों डिग्री के आवश्यक शैक्षणिक मुद्दों को पूर्ण करना होगा। इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब स्टूडेंट्स एक साथ दो डिग्री प्रोग्राम कर सकेंगे, लेकिन एक शर्त है। पहली डिग्री रेगुलर मोड में दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी भी कॉलेज या डिपार्टमेंट से करनी होगी। दूसरी डिग्री ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से करनी होगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, जो स्टूडेंट्स पहले से ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले चुके हैं या लेने वाले हैं, वे एक साथ दो डिग्री ले सकते हैं। इस बीच इस बात का ध्यान रखें कि आप एक जैसी दो डिग्री एक साथ नहीं ले सकते।
मतलब आप बीकॉम (ऑनर्स) और बीकॉम (पास) एक साथ नहीं कर सकते, भले ही एक डिग्री ओडीएल मोड में ही क्यों न हो। नोटिफिकेशन में लिखा है कि ये नियम सिर्फ उन छात्रों पर लागू होंगे, जो पीएचडी प्रोग्राम के अलावा दूसरे एकेडमिक प्रोग्राम कर रहे हैं। अगर आप दो डिग्री एक साथ करना चाहते हैं, तो आपको दोनों प्रोग्राम की पढ़ाई अलग-अलग करनी होगी। मतलब दोनों प्रोग्राम के लिए क्लास अटेंड जरूरी है, इंटरनल परीक्षाएं भी देनी होंगी, असाइनमेंट भी सब्मिट करने होंगे। यूजी प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स को पहले जिस प्रोग्राम में दाखिला लिया है, उसके लिए एन्वायरमेंटल साइंस या एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्सेज जैसे अनिवार्य कोर्स पूरे करने होंगे। उदाहरण के लिए अगर कोई छात्र दो अंडरग्रेजुएट डिग्री कर रहा है, तो वह अपने रेगुलर प्रोग्राम के तहत एईसी लैंग्वेज और ईवीएस कोर्स की पढ़ाई करेगा, जबकि दूसरी ओडीएल डिग्री के लिए, वह या तो एक अलग एईसी भाषा चुन सकता है या स्किल एन्हांसमेंट कोर्स या वैल्यू एडिशन कोर्स का विकल्प चुन सकता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
रेगुलर या ओडीएल होंगे कोर्स
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नोटिफिकेशन में यह उल्लेख भी है कि छात्रों को एक ही विषय दो बार पढऩे से बचाने के लिए उन्हें पहले जिस प्रोग्राम में एडमिशन लिया है, उसके अनिवार्य कोर्स पूरे करने होंगे। चाहे वह रेगुलर हो या ओडीएल मोड। दूसरे प्रोग्राम में उन्हीं अनिवार्य कोर्स की जगह दूसरे कोर्स दिए जाएंगे। उदाहरण के लिए एक छात्र ने पहले रेगुलर प्रोग्राम में एडमिशन लिया है, तो उसे उस प्रोग्राम के जरूरी कोर्स पूरे करने होंगे। अगर उसने पहले ओडीएल प्रोग्राम में दाखिला लिया है, तो उस प्रोग्राम के अनिवार्य कोर्स पहले पूरे करने जरूरी हैं। इसी तरह, अगर कोई स्टूडेंट दो बीए प्रोग्राम कर रहा है, तो एक जैसे इलेक्टिव (भाषा) कोर्स को दोहराने के बजाय, वह ओपन जेनेरिक इलेक्टिव पूल में से कोर्स चुन सकता है, ताकि दोबारा एक ही विषय न पढऩा पड़े। यूजी प्रोग्राम के चौथे वर्ष में जरूरी रिसर्च थीम या प्रोजेक्ट वर्क दोनों डिग्री के लिए अलग-अलग होना चाहिए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714