
Cricket: टीम इंडिया को हाल ही में न्यूजीलैंड टीम के हाथों 3-0 से हार झेलनी पड़ी है। यह पहला मौका है जब टीम इंडिया अपने ही घर में तीन टेस्ट मैचों में क्लीन स्वीप हुई है। भारतीय टीम की इस शर्मनाक हार के बाद अब टीम को एक और बड़ा झटका है। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अचानक से अपने संन्यास का ऐलान कर सबकों चौंका दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की। साहा इन दिनों बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। साहा ने कहा कि इस बार वह अपने करियार का आखिरी रणजी सीजन खेल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए साहा ने लिखा, ‘क्रिकेट में एक यादगार सफर के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी होगा। मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं, संन्यास लेने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेल रहा हूं। चलिए इस सीजन को यादगार बनाते हैं।’ बता दें कि रिद्धिमान साहा ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 09 वनडे खेले हैं। टेस्ट की 56 पारियों में उन्होंने 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा वनडे की 5 पारियों में साहा ने 41 रन स्कोर किए। शाह ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2021 में खेला था।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714