पंजाब सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा

श्रीआनंदपुर साहिब
अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले 15 दिन से संगरूर में भूख हड़ताल कर रहे राज्य भर के कम्प्यूटर अध्यापकों द्वारा लगातार अलग-अलग एक्शन आयोजित करते हुए अपने जायज अधिकारों के लिए आवाज बुलंद की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को राज्य भर से आए कम्प्यूटर अध्यापकों ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के कार्यालय के सामने एकत्र होकर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास की ओर मार्च किया, लेकिन चंडीगढ़ में प्रवेश करने से पहले ही उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लिया गया। जहां कम्प्यूटर अध्यापकों द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस मौके पर कम्प्यूटर अध्यापक नेता परमवीर सिंह, प्रदीप मलूका, रजवंत कौर, लखविंदर सिंह, गुरबख्श लाल, जसपाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उनके साथ लगातार वादाखिलाफी की जा रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ-साथ शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा कम्प्यूटर अध्यापकों की सभी जायज मांगों को पूरा करने और उनके अधिकार बहाल करने के लिए जो घोषणाएं की गई थीं, वे सिर्फ झूठे वादे ही साबित हुए हैं। कम्प्यूटर अध्यापकों ने बताया कि रेगुलर होने के बावजूद भी वे पिछले 19 सालों से लगातार अपने अधिकारों के लिए सडक़ों पर उतरकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन न तो उनकी पहले किसी सरकार ने सुनी और न ही अब मौजूदा सरकार ने उनकी बात सुनी है। उन्होंने कहा कि उनकी सिर्फ एक ही मांग है कि छठे वेतन आयोग सहित उनके रेगुलर आदेशों में दर्ज सभी लाभ बिना शर्त बहाल किए जाएं और उन्हें शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714