
पिहोवा-उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि पिहोवा की मंडियों व खरीद केंद्रों पर सरकारी व अन्य एजेंसियों द्वारा अब तक 1370951 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं। मंडी में अब तक हजारों किसान धान लेकर पहुंच चुके हैं। अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेंसियों द्वारा 810514 मीट्रिक टन धान का उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं। एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि किसान फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करेंए फसल अवशेषों में आग न लगाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर भी खेतों में आगजनी की घटना की शिकायत मिलती है वे मौके पर पहुंच कर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार तुरंत कार्रवाई करना सुनिश्चित करे।
उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया कि वे खेतों में पड़े अवशेषों को न जलाएं तथा कृषि यंत्रों के माध्यम से पराली का निस्तारण करे। पराली जलने से वातावरण प्रदूषित होता है तथा मानव जीवन के स्वास्थ्य पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। इतना ही नहीं भूमि के अंदर जो मित्र कीट होते हैं, वह भी नष्ट हो जाते हैं। कहीं पर आगजनी की घटना पाई गई तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि पिहोवा की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 1370951 मीट्रिक धान की आवक हुई है। पिहोवा में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 648715 एमटी धान खरीदा है। इसके अतिरिक्त हैफेड एंजैसी द्वारा 282515 एमटी धान खरीदा है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714