प्रेम गर्ग के समर्थन में उतरे विधायक कुलवंत सिंह

पंचकूला-आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रेम गर्ग के समर्थन में मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने बीड़ घग्गर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीताने की अपील की। उनके साथ पार्टी प्रवक्ता व अंबाला लोकसभा अध्यक्ष सुरेंद्र राठी भी थे। उन्होंने लोगों की समस्याओं पर चर्चा कर उन्हें विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी हर वर्ग की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों ने इस बार हरियाणा में बदलाव में झाड़ू चलाने का संकल्प लिया।
सुरेंद्र राठी ने कहा कि इस बार हरियाणा की जनता बदलाव चाह रही है। हरियाणा के लोग भी चाह रहे हैं कि उन्हें भी दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिले। इन पार्टियों की बाकी राज्यों में भी सरकार है, ये कहीं अपनी गारंटियां लागू नहीं कर पाए। आम आदमी प्रत्याशी प्रेम गर्ग ने कहा कि अब हरियाणा की जनता जान गई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
कांग्रेस और भाजपा झूठ बोलते हैं। बीजेपी के दस साल के राज्य में हरियाणा को कर्जदार बना दिया बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन पर चल रहा है। इस सरकार से हर वर्ग क्लर्क, पटवारी डाक्टर, आशा वर्कर किसान सरपंच सब परेशान हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जो गारंटियां दी, वह उन्होंने दिल्ली और पंजाब में लागू की और हरियाणा में भी करेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश की राजनीति को नई दिशा दी। अरविंद केजरीवाल ने दूनिया को बताया कि यदि देश का विकसित करना है तो बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार को लेकर इमानदार राजनीति करनी पड़ेगी। अरविंद केजरीवाल ने इनकम टैक्स में कमीश्नर की नौकरी छोडक़र गरीबों की लड़ाई लड़ी और आरटीई कानून बनवाया। फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ लडऩा शुरू किया और व्यवस्था बदलने के लिए आम आदमी पार्टी बनाई।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714