फोन के लिए 400 मीटर घसीटी युवती, हर कोई दंग

जालंधर-पंजाब में सनेचिंग, लूट तो मानो आम बात हो गई है। इनको न तो पुलिस का डर है और न ही कानून का। दिन दिहाड़े यह राहगीरों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसी ही एक घटना का सीसीटीवी पंजाब के जालंधर से सामने आया है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे लुटेरे लूट के इरादे से एक लडक़ी को बाइक के साथ बुरी तरह घसीट रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय लडक़ी जो कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला की है, जो अपने परिवार के साथ जालंधर के ग्रीन मॉडल टाउन में रहती है। परिवार में सभी लोग मजदूरी कर घर को चलाते हैं। वह अपनी भाभी से मिलकर घर लौट रही थी, तो बाइक सवार तीन लुटेरों ने उससे फोन छीनने का प्रयास किया और लडक़ी को लगभग 400 मीटर तक बाइक के साथ बुरी तरह घसीटते ले गए।
जैसे ही लडक़ी के घर वालों को पता चला वह भी बाइक सवार लुटेरों के पीछे भाग, लुटेरे भागने में सफल रहे, उनके हाथ कुछ नहीं लगा। जैसे मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी और मामले को लेकर पुलिस द्वारा एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की हर एंगल से जांच कर रही है। लडक़ी ने बताया कि बाइक सवार तीन आरोपियों में से जो बाइक चला रहा था वह सरदार था और बाइक के पीछे बैठे आरोपियों ने मुहं के ऊपर रुमाल बांधा हुआ था। लडक़ी के शरीर पर काफी चोटें आई हुई हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714