आज की ख़बरखेल

भारत-आस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट आज से

एडिलेड


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट कल से एडिलेड में खेला जाएगा। सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रन से हराया था। एडिलेड में दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए, भारत को यहां दो में जीत मिली है। 2020-21 की तरह इस बार भी एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा। पिंक बॉल टेस्ट की प्रैक्टिस के लिए भारत ने ऑस्ट्रेलिया पीएम-11 के साथ दो दिन का वॉर्मअप गेम खेला था, जिसे भारत ने 6 विकेट से जीता था। शुक्रवार से शुरू होने वाने मैच से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल वापसी करेंगे। दोनों ने प्रैक्टिस मैच में बैटिंग की थी। पहले टेस्ट में विराट कोहली का फॉर्म में वापस आना भारत के लिए सबसे बड़ी पॉजिटिव बात थी। दूसरी इनिंग में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाया था। जायसवाल ने 161 और कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए थे। इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने आठ विकेट लिए थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच थे।

मिडिल आर्डर में उतरेंगे रोहित, राहुल करेंगे ओपनिंग

एडिलेड। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट से एक दिन पहले भारतीय ओपनिंग जोड़ी का सस्पेंस खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा, मैं मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करूंगा और केएल राहुल ओपन करेंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की। उन्होंने दूसरी पारी में 77 रन बनाए और रिकॉर्ड 201 रन की ओपनिंग साझेदारी भी की। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और रवि शास्त्री सहित कई क्रिकेट एक्सपट्र्स ने राहुल से पारी की शुरुआत करवाने की बात कही थी। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 की बढ़त पर है। हम रिजल्ट और सफलता चाहते हैं। मैं घर पर था। राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लग रहा था। राहुल ने विदेश में जिस तरह बल्लेबाजी की है, वह ओपनिंग करने के हकदार बन गए हैं। पर्थ में आप यशस्वी के साथ इतनी बड़ी साझेदारी करते हो..500 के करीब रन बनते है,ं तो उस जोड़ी को बदलना ठीक नहीं। व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए ये कठिन, लेकिन टीम के लिए आसान फैसला था।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button