
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते कैसे हैं, यह दुनिया जानती है। पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आता और शांत भारत आतंक को किसी भी कीमत पर सहन नहीं कर सकता। यही वजह है कि दोनों देशों के रिश्तों में दूरियां हैं। भारत के बार-बार कहने पर भी पाकिस्तान पर जूं तक नहीं रेंगती और लगातार आतंक को परोसते जा रहा है। अपनी इन्हीं आतंकवादी नीतियों के चलते अब उसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। दरअसल, अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जानी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना है, जो कि तय है। इसी बीच आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान पहुंचा दी है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
जाहिर है कि जिस देश में आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट होता है, वह देश ट्रॉफी को अपने प्रमुख शहरों और स्थानों पर घुमाता है, ताकि पर्यटन के साथ-साथ वह टूर्नामेंट को भी प्रोमोट किया जा सके। इसी बीच पता चला है कि इस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में भी घुमाया जाना है, लेकिन पीओके पर भारत और पाकिस्तान के बीच अरसे से विवाद है। ऐसे में बीसीसीआई ने ट्रॉफी को पीओके ले जाने पर आपत्ति जताई है, जिसके बाद आईसीसी ने भी झट से एक्शन लिया और पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी पीओके ले जाने पर मना कर दिया। आईसीसी ने पाकिस्तान को आदेश दिया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी को पाक अधिकृत कश्मीर नहीं ले जाएगा।
पाकिस्तान से छिन सकती है मेजबानी
पाकिस्तान में अगले साल खेले जानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत का रुख साफ है कि इंडियन क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई ने इस संदर्भ में साफ कर दिया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में अब भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन का कोई मतलब नहीं रह जाता। ऐसे में माना जा रहा है कि टूर्नामेंट को पाकिस्तान से शिफ्ट किया जा सकता है या फिर दूसरे विकल्प पर विचार किया जा सकता है। टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में शिफ्ट होता है, तो कोई दिक्कत नहीं है या फिर दूसरा विकल्प यह हो सकता है कि टूर्नामेंट में भारत के सभी मैच पाकिस्तान से बाहर दूसरे देश में खेले जाएं। बहरहाल, चैंपियंस ट्रॉफी को पीओके में ले जाने पर आईसीसी ने पाकिस्तान को सख्त आदेश दे दिए हैं, जो कि किसी झटके से कम नहीं है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714