आज की ख़बर

राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने BJP जॉइन की,बोले- पार्टी में घुट रहा था

 

Gourav Vallabh Joins BJP: आगामी लोकसभा चुनाव-2024 से पहले कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी के खेमे में जाते हुए दिख रहे हैं। जहां इसी कड़ी में अब कांग्रेस के एक और बड़े नेता ने बीजेपी में एंट्री मारी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे और राजस्थान के उदयपुर से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने BJP जॉइन कर ली है। गौरव वल्लभ ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने गौरव वल्लभ की पार्टी में जॉइनिंग कराई।

 

ज्ञात रहे कि, गौरव वल्लभ ने आज सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफे दे दिया था। गौरव वल्लभ ने कहा था कि, कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। क्योंकि बिननेस करके पैसा कमाना और वेल्थ क्रिएटर्स बनना कोई अपराध नहीं है। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं। गौरव वल्लभ ने 2 पेज का इस्तीफा पत्र लिखा था। जिसमें उन्होने यह सब कहने के साथ और भी अपनी कई बातें लिखी थीं। गौरव वल्लभ ने कांग्रेस में रहते हुए घुटन होने की बात भी कही थी। गौरव वल्लभ ने इस्तीफा पत्र कांग्रेस अध्यक्ष खडगे को भेजा था।

यह भी पढ़ें ...  स्वाति मालीवाल के साथ की गई थी बदसलूकी;
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button