
हिमाचल में यलो अलर्ट के बीच रविवार को शिमला से चंबा जिला के पांगी तक सीजन का पहला हिमपात दर्ज हुआ है। इसके अलावा प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रविवार शाम को हुई हल्की बारिश से ठंड बढ़ गई है। रविवार को लाहुल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर और शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि शाम होते-होते रिज पर भी बर्फ के फाहे गिरते दिखाई दिए, जिनका पर्यटकों ने झूमकर स्वागत किया। मौसम रविवार दोपहर बाद खराब होने शुरु हुआ था, जबकि देर शाम तक दर्जनों इलाकों में बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए। प्रदेश के लोगों और पर्यटकों ने सीजन की पहली बर्फबारी का स्वागत किया है। बर्फबारी शुरू होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।
इस दौरान आसमान से गिरते बर्फ के फाहों को स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। शिमला के जाखू, संजौली, मशोबरा, नारकंडा, कुफरी और ठियोग की घूंड बैली में बर्फबारी दर्ज की गई है। शिमला के लक्कड़ बाजार और रिज पर देर रात हवा के साथ बर्फ के फाहे रुक- रुककर पर्यटकों पर गिरते रहे। वीकेंड पर शिमला पहुंचे पर्यटकों की भीड़ बर्फ देखने के लिए होटल के कमरों से निकल कर रिज और लक्कड़ बाजार पहुंच गई। शिमला के अलावा लाहुल स्पीति के सिस्सु, कुल्लू, मनाली के ऊपरी हिस्सों, किन्नौर समेत कांगड़ा के धौलाधार पर्वत और चंबा के पांगी में बर्फबारी हुई है। विभाग ने आगामी 24 घंटे तक मौसम का यही क्रम बरकरार रहने की संभावना जताई है। इस दौरान बर्फबारी और बारिश दोनों की भविष्यवाणी की गई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714