संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण पर तपा शिमला

शिमला
संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर गुरुवार को सडक़ से लेकर विधानसभा तक खूब हंगामा हुआ। अवैध निर्माण को तोडऩे की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने गुरुवार को स्थानीय बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान संजौली चौक से ढली टनल तक लोगों ने एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी की। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शन के कारण दोपहर के समय घंटों तक वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रही। दोपहर में सैकड़ों की संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए ढली टनल की ओर रवाना हुए। इसके बाद फिर संजौली चौक पर पहुंचे। लोग पार्टी से लाइन से हटकर भी प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। प्रदर्शन में दोपहर के समय प्रदेश सरकार के मंत्री हर्षवद्र्धन चौहान भी शामिल हुए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर दो दिनों में अवैध निर्माण नहीं तोड़ा, तो वे हजारों की संख्या में एकत्रित होकर दोबारा प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। जनता में आक्रोश इस बात का था कि प्रशासन की आंखों के सामने अवैध निर्माण होता रहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा लोगों ने प्रदेश सरकार से बाहर से आने वाले प्रवासी लोगों को पंजीकरण करने और सडक़ों के किनारे अवैध रूप से रेहड़ी-फड़ी सजाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की। संजौली बाजार में प्रदर्शन को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहे।
इस दौरान संजौली चौक पर क्यूआरटी के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ था। बाजार के अलावा लक्कड़ बाजार-आईजीएमसी जाने वाले मार्ग के अलावा वॉक-वे पर भी जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात थे। इसके अलावा विवादित धार्मिक स्थल के आसपास भी बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। उधर, विधानसभा में भी यह मामला उठाया गया, जहां शहरी विकास मंत्री ने साफ कहा कि इस मामले में कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। मामला पहले से ही कोर्ट में चल रहा है। वहां से जो भी फैसला आएगा, सरकार उस पर अमल करने में जरा सी भी देर नहीं लगाई जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714