सक्रिय वर्कर्ज को मिलेें सरकार में अवसर

Himachal-कांग्रेस के हिमाचल सह-प्रभारी विदित चौधरी ने कहा है कि प्रदेश सरकार में पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान मिले, इसका प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ होती है और उनकी मजबूती से ही किसी भी प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकार बनती है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की पूरी बात सुनी जानी चाहिए और उनको पूरा मान-सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय आलाकमान ने उन्हें प्रदेश की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है और वह प्रदेश में संगठन को और भी मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि उनका उद्देश्य संगठन को मजबूत करना है और इसके लिए वह केंद्रीय आला कमान के समक्ष प्रदेश से जुड़े संगठन के मसलों को हल करने के लिए मजबूती से पैरवी करेंगे।
उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत होगा, तो सरकार मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं का कार्यकर्ताओं के साथ संवाद रहना चाहिए। श्री चौधरी ने कहा कि पार्टी के जिस भी पदाधिकारी को जो भी जिम्मेदारी दी गई है, उसे उन्हें पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाना होगा और इसके लिए उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने कहा कि संगठन अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी से निभा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में मजबूती से अपना कार्य कर रहा है। बैठक को कृषि मंत्री चंद्र कुमार, मंत्री राजेश धर्माणी, विक्रमादित्य सिंह, संजय अवस्थी और सीपीएस किशोरी लाल, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, रामलाल ठाकुर, रंगीला राम राव ने संबोधित किया। इन नेताओं ने सदस्यता अभियान शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714






Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714