सिरसा मेडिकल कॉलेज पर चुप क्यों है भाजपा सरकार – दिग्विजय चौटाला

जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि हरियाणा की मौजूदा भाजपा सरकार अल्पमत में होने के कारण मुख्यमंत्री खुद कोई फैसला नहीं ले सकते है। दिग्विजय ने कहा कि सीएम के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है इसलिए वे आधारहीन बातें करके प्रदेश को गुमराह करने का काम कर रहे है। वीरवार को दिग्विजय चौटाला सिरसा में पत्रकारों से रूबरू थे। उन्होंने सिरसा के लिए मेडिकल कॉलेज की परियोजना को अहम बताते हुए कहा कि इसका निर्माण करवाने को लेकर भाजपा सरकार चुप क्यों है ?
सीएम के सिरसा दौरे पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी बातें करके चले गए लेकिन सिरसा के लोगों की लंबे समय से मेडिकल कॉलेज बनाने की बड़ी मांग है, जिसपर सीएम एक शब्द तक नहीं बोले। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने सिरसा में मेडिकल कॉलेज लाने के लिए लड़ाई लड़ी थी जिसकी बदौलत सिरसा में मेडिकल कॉलेज की आधारशीला रखी गई। दिग्विजय ने कहा कि सिरसा के विकास को लेकर शुरू से भाजपा की नीयत में खोट में रहा है इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में स्थानीय लोग भाजपा को करारा जवाब देंगे और यहां से भाजपा का सफाया होगा। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा अपना आधार खो चुकी है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714