
चंडीगढ़-हरियाणा में नई सरकार के गठन से पहले सीएम को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है इस मामले को लेकर जींद पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह शराब के नशे में धुत था और गलती से व्हाट्सऐप ग्रुप में यह मैसेज कर दिया। इसके बाद जब वह होश में आया तो उसने अपना सेंड किया हुआ मैसेज डिलीट भी कर दिया था। फिलहाल, अभी भी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जुलाना थाने में पुलिस शिकायत में रामकली गांव का रहने वाले महताब सिंह ने बताया कि व्हाट्सऐप पर जुलाना हलके के नाम से एक ग्रुप बनाया गया है। यह ग्रुप जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट चुनाव जीत चुकी पहलवान विनेश फोगाट और उनके पति सोमबीर राठी को सर्पोट करने के लिए बनाया गया है।
इस धमकी में कहीं भी सीएम नायब सिंह सैनी का नाम नहीं लिखा गया है, इसमें सिर्फ लिखा है कि जो भी हरियाणा के अगले सीएम बनेंगे, उन्हें जान से मार दी जाएगी। महताब सिंह ने आगे बताया कि 8 अक्तूबर को जब चुनाव का रिजल्ट आया था। उसी दिन लगभग शाम को 4 बजे के किसी ने जुलाना हलका के नाम से बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में सीएम को धमकी देते हुए मैसेज सेंड किया। इसके बाद आरोपी ने इस मैसेज को डिलीट कर दिया। जांच में सामने आया की गांव देवरड़ निवासी अजमेर ने यह धमकी भरा मैसेज ग्रुप डाला था। इस मैसेज लिखा था कि अगर हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी तो जिसे सीएम बनाया जाएगा उसको मैं गोली मार दूंगा, जैसे गोडसे ने महात्मा गांधी को मारी थी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714