हरियाणा में किरण चौधरी ने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा

Kiran Choudhry Nomination: हरियाणा में 1 सीट पर होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी नेता किरण चौधरी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के दौरान किरण चौधरी के साथ सीएम नायब सैनी, हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के अलावा कई विधायक और मंत्री समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि, एक दिन पहले ही किरण चौधरी ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा कर दी थी।
हरियाणा की यह राज्यसभा सीट दीपेंदर हुड्डा के इस्तीफे के चलते खाली हुई है। क्योंकि दीपेंदर हुड्डा ने रोहतक लोकसभा सीट से जीत के बाद उच्च सदन से इस्तीफा दे दिया था। दीपेंदर हुड्डा का कार्यकाल अप्रैल 2026 तक के लिए बचा था। ऐसे में जब किरण चौधरी राज्यसभा जाएंगी तो उनका कार्यकाल करीब दो साल का होगा। राज्यसभा सीट के लिए 3 सितंबर को उपचुनाव होगा और 3 सितंबर को ही नतीजे की घोषणा की जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
फिलहाल, राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने और नामांकन दाखिल करने के बाद किरण चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मनोहर लाल का आभार जताया है। इसके साथ ही किरण चौधरी ने हरियाणा सीएम व उन्हें समर्थन देने वाले सभी विधायकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। वहीं किरण चौधरी ने कहा कि, मेरे परिवार का बीजेपी के साथ बहुत पुराना रिश्ता रहा है। चौधरी बंशीलाल ने भी बीजेपी के साथ मिलकर जब सरकार चलाई थी उस समय पूरा हरियाणा समृद्ध हुआ था।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714