
जयपुर। पिंकसिटी जयपुर में आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) अवार्ड में किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज का जलवा रहा, वहीं कार्तिक आर्यन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और नितांशी गोयल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आईफा अवॉर्ड 2025 का जश्न इस बार राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया गया। वर्ष 2000 में शुरू हुए इस अवॉर्ड को 25 साल हो चुके हैं। जयपुर में चल रहे आईफा अवॉर्ड्स के 25वें सिल्वर जुबली कार्यक्रम में बीती रात आइफा अवार्ड्स की अनाउंसमेंट की गई। अवार्डस समरोह में लापता लेडीज की धूम रही जिसने अलग-अलग कैटगरी में 10 अवार्ड्स अपने नाम किए। वहीं कार्तिक आर्यन को उनकी फिल्म भूलभुलैया 3 के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता जबकि नितांशी गोयल को उनकी फिल्म लापता लेडिज के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।कार्तिक ने करण जौहर के साथ मिलकर इस इवेंट को होस्ट भी किया।
लापता लेडीज का जलवा इस समारोह में देखने को मिला। इसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए किरण राव, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री नितांशी गोयल, रवि किशन को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (राम संपत, सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले (स्नेहा देसाई), सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग (जबीन मर्चेट), सर्वश्रेष्ठ लिरिक्स (प्रशांत पांडे) ,सर्वश्रेष्ठ महिला डेब्यू (प्रतिभा रांटा ) और सर्वश्रेष्ठ स्टोरी ओरिजनल (विप्लव गोस्वामी) शामिल है। बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) अवॉर्ड का पुरस्कार जुबिन नौटियाल को फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के गाने ‘दुआ’ के लिए मिला। बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) अवॉर्ड श्रेया घोषाल को फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के सॉन्ग ‘अमी जे तोमार 3.0’ के लिए मिला।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714