
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1386 करोड़ 47 लाख 80 हजार रुपए का बजट हर्षोल्लास के बीच पारित किया गया। शिरोमणि कमेटी कार्यालय स्थित तेजा सिंह समुंद्री हाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में आयोजित बजट सत्र की अध्यक्षता एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने की, जबकि महासचिव सरदार शेर सिंह मंडवाला ने बजट पेश किया। इस अवसर पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के अतिरिक्त हेड ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी अमरजीत सिंह और सिंह साहिब ज्ञानी केवल सिंह गरिमामयी तरीके से उपस्थित रहे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा इस वर्ष पारित 1386 करोड़ 47 लाख रुपये के बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 9.95 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
महासचिव श्री शेर सिंह मांडवाला ने बजट पेश करते हुए विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं की आय का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा भविष्य के कार्यों के लिए रखी गई राशि का खुलासा किया। उन्होंने शिरोमणि कमेटी द्वारा पिछले समय में किए गए पंथिक, शैक्षणिक, धार्मिक प्रचार और जन कल्याण कार्यों का विवरण भी साझा किया। स. मांडवला के अनुसार एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट धामी के नेतृत्व में सिख संगठन ने धार्मिक प्रचार-प्रसार, शिक्षा, पंथक कार्यों और जन कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और इस बार भी बजट में इन क्षेत्रों के लिए विशेष धनराशि आवंटित की गई है। बजट सत्र के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि महासचिव स. शेर सिंह मंडवाला द्वारा पेश किया गया बजट संगत की भावनाओं को दर्शाता है और इसमें संगत की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके अंतर्गत नई सराय प्रारंभ करने, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सेवाओं का प्रभावी विस्तार करने तथा धर्म प्रचार के क्षेत्र में नए सुधार एवं दिशा-निर्देश जारी कर बेहतर परिणाम प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष धर्म प्रचार कमेटी का बजट 110 करोड़ रुपये है, जबकि गुरुद्वारा साहिबों का बजट 1062 करोड़ रुपये है। इसी प्रकार, जनरल बोर्ड फंड, ट्रस्ट फंड, शिक्षा फंड, खेल, प्रिंटिंग प्रेस और शैक्षणिक संस्थानों के लिए विशेष धनराशि प्रदान की गई है
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714