
वक्फ संपत्तियों का सर्वे कर रिपोर्ट शासन भेजी गई है। जिले में 1669 संपत्तियां हैं। इनमें 548 सरकारी संपत्तियां हैं। शासन की टीम अध्ययन कर अपने स्तर से कार्रवाई करेगी।कानपुर जिले में तीन माह से चल रहा वक्फ संपत्तियों का सर्वे पूरा हो चुका है। चारों तहसीलों में कुल 1669 संपत्तियां चिह्नित की गई हैं। सदर तहसील में सुन्नी वक्फ बोर्ड की 914, शिया की 34 संपत्तियां हैं। वक्फ बोर्ड की घाटमपुर तहसील में 189, बिल्हौर में 388, नर्वल में 144 संपत्तियां हैं।इनमें करीब 548 संपत्तियां सरकारी हैं। इन पर मस्जिद और कब्रिस्तान बने हैं। राजस्व विभाग के पास इन संपत्तियों का पूरा ब्योरा नहीं है। जिला प्रशासन ने सभी संपत्तियों का सर्वे कर रिपोर्ट शासन भेज दी है। अब ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी रिपोर्ट का अध्ययन कर आगे की कार्रवाई करेगी।
2021 में भी कराया गया था सर्वे
एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वालों से जमीन वापस लेने की बात कही थी। इसके बाद शासन के निर्देश पर प्रशासन ने वक्फ संपत्तियों का सर्वे शुरू कराया था। हालांकि वर्ष 2021 में भी शासन के आदेश पर संपत्तियों का सर्वे कराया गया था।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
विरोध के चलते हो गया था मामला शांत
विरोध के चलते मामला शांत हो गया था। अब प्रशासन ने जिन 548 सरकारी संपत्तियों को चिह्नित किया है, उनका क्षेत्रफल 89 हेक्टेयर है। सदर तहसील में सबसे ज्यादा सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्तियां हैं। परेड के आसपास के क्षेत्रों में कई संपत्तियां वक्फ बोर्ड की हैं।
जमीनों की कीमत सबसे ज्यादा
इसमें ईदगाह, मस्जिद, कब्रिस्तान, मुस्लिम यतीमखाना समेत कई संपत्तियां शामिल हैं। जिन क्षेत्रों में वक्फ बोर्ड की संपत्तियां हैं, उन जमीनों की कीमत सबसे ज्यादा है।
सुन्नी वक्फ के नाम यहां हैं संपत्तियां
मुस्लिम यतीमखाना, नवाबगंज स्थित मस्जिद खैरात अली, नील वाली गली में एक संपत्ति, परेड स्थित वक्फ मस्जिद, खलवा कब्रिस्तान, मकबरा और पार्वती बागला रोड स्थित दरगाह, फजलगंज स्थित हाता फजल हुसैन, अनवरगंज शेख अब्दुल रहीम।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714