20 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ, हरियाणा में मतदान को लेकर उत्साह

हरियाणा में शनिवार को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के लिए प्रदेश में बीस हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान को लेकर मतदान केदो के आसपास पुलिस सुरक्षा के सख्त प्रबंध है। मतदान को लेकर जहां प्रदेश के वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है वही पार्टी नेता विभिन्न तरीकों से मतदान करने पहुंच रहे हैं। कुरुक्षेत्र के मोहन नगर स्थित गीता विद्या मंदिर में बने मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए सांसद नवीन जिंदल घोड़े पर सवार होकर पहुंचे। इस पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और कहा कि नियमों का उल्लंघन कर प्रचार किया जा रहा है। विरोध के बाद नवीन जिंदल घोड़े से उतर गए।
हिसार और सिरसा में सुबह ही वीआइपी और नेताओं ने मतदान का दायित्व निभा लिया। हिसार में डॉ. कमल गुप्ता ने हिसार विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 91 पर पत्नी व पुत्रवधू के साथ मतदान किया। कुमारी सैलजा ने एनवाईपीएस स्कूल में बने बूथ पर मतदान किया। सावित्री जिंदल ने मॉडल टाउन स्थित बूथ पर मतदान किया। सिरसा में बाल भवन स्थित बूथ पर पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, उनकी मां नैना चौटाला, पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला ने परिवार के साथ मतदान किया। हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, चरखीदादरी और भिवानी में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। कहीं से भी ईवीएम में खराबी या मारपीट की खबर नहीं है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
सिरसा में मतदान की गति धीमी है। हिसार और फतेहाबाद में 8.9 प्रतिशत मतदान हुआ है।कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने मतदान के बाद कहा कि आज के दिन का हरियाणा के लोग इंतजार कर रहे थे। आज वोटिंग का दिन आया है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की मजबूत सरकार बनाने जा रही है। अशोक तंवर के कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बड़ी पार्टी है। नेताओं का पार्टी में आना-जाना लगा रहता है। वहीं मुख्यमंत्री के पद की दावेदारी के सवाल पर सैलजा ने कहा कि मैं इस सवाल को बार-बार नहीं दोहराना चाहती। इस पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री के पद का फैसला हाई कमान करेगा। सीनियोरिटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी सीनियोरिटी का सभी को पता है। मनोहर लाल कह रहे हैं
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714