
मुंबई। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ लगाने के प्रस्ताव से घबराए निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा भारी बिकवाली से आज शेयर बजार लगातार आठवें दिन लुढक़ गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 199.76 अंक लुढक़कर 75,939.21 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 102.15 अंक की गिरावट लेकर 22,929.25 अंक पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के मुकाबले मंझौली और छोटी कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 2.59 प्रतिशत कमजोर रहकर 39,731.79 अंक और स्मॉलकैप 3.24 प्रतिशत का गोता लगाकर 45,411.25 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4083 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3320 में बिकवाली जबकि 681 में लिवाली हुई वहीं 82 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इसी तरह निफ्टी की 41 कंपनियों में गिरावट जबकि अन्य नौ में तेजी रही। विश्लेषकों के अनुसार, दोनों मानक सूचकांकों में शुक्रवार को गिरावट जारी रही और सभी 20 प्रमुख सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। निवेशकों की चिंता का प्रमुख कारण डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित पारस्परिक टैरिफ का संभावित प्रभाव था, जिससे बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई। वैश्विक व्यापार तनाव और आर्थिक नीतियों को लेकर निवेशकों की सतर्कता के चलते बाजार में नकारात्मक रुझान देखा गया, जिससे अधिकांश सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान कमोडिटीज 2.25, सीडी 1.88, ऊर्जा 1.50, एफएमसीजी 0.44, वित्तीय सेवाएं 0.92, हेल्थकेयर 2.77, इंडस्ट्रियल्स 3.03, आईटी 0.07, दूरसंचार 2.04, यूटिलिटीज 2.52, ऑटो 1.41, बैंकिंग 0.52, कैपिटल गुड्स 2.76, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.39, धातु 1.57, तेल एवं गैस 1.69, पावर 2.65, रियलटी 2.03, टेक 0.05 और सर्विसेज समूह के शेयर 3.16 प्रतिशत लुढक़ गए। वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रुख रहा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.19, जर्मनी का डैक्स 0.11 और जापान का निक्केई 0.79 प्रतिशत गिर गया, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 3.69 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.43 प्रतिशत की तेजी रही। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक की तेजी के साथ 76,388.99 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 76,483.06 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली होने से यह दोपहर तक 75,439.64 अंक के निचले स्तर तक लुढक़ गया। अंत में पिछले दिवस के 76,138.97 अंक के मुकाबले 0.26 प्रतिशत उतरकर 75,939.21 अंक रह गया। इसी तरह निफ्टी भी 65 अंक बढक़र 23,096.45 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 23,133.70 अंक के उच्चतम जबकि 22,774.85 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 23,031.40 अंक की तुलना में 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,929.25 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में अडानी पोट्र्स 4.20, अल्ट्रासिम्को 2.47, सन फार्मा 2.40, इंडसइंड बैंक 2.21, एनटीपीसी 2.18, टाटा स्टील 1.32, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.26, एक्सिस बैंक 1.14, टेक महिंद्रा 1.01, कोटक बैंक 0.99, एलटी 0.94, जोमैटो 0.83, एसबीआई 0.73, पावरग्रिड 0.68, टाइटन 0.67, टाटा मोटर्स 0.50, बजाज फिनसर्व 0.47, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.26, एशियन पेंट 0.23, बजाज फाइनेंस 0.19 और एचडीएफसी बैंक 0.16 प्रतिशत शामिल रही।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714