यूपी पुलिस: बरेली मंडल की 38 बेटियां बनीं सब इंस्पेक्टर, नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे

बरेली में पुलिस लाइन स्थित रविंद्रालय सभागार में एडीजी पीसी मीना ने रविवार को यूपी पुलिस में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी और द्वितीय अग्निशमन अधिकारी के पदों पर चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान नवनियुक्त सब इंस्पेक्टर्स ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल संबोधन को भी सुना। नियुक्ति पत्र पाकर सब इंस्पेक्टरों के चेहरे खिल उठे।
बरेली जिले की 23 महिलाएं भी सब इंस्पेक्टर बनी हैं। बदायूं की चार, शाहजहांपुर की पांच और पीलीभीत की छह महिलाओं को भी कामयाबी मिली है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
वहीं, बरेली के 70, बदायूं के 25, शाहजहांपुर के 20 और पीलीभीत के 28 पुरुष यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित हुए हैं। समारोह में प्रमाण पत्र लेने आए अभ्यार्थियों के साथ उनके परिवार वाले भी पहुंचे थे। प्लाटून कमांडर पीएसी के पद बरेली जिले से दो, शाहजहांपुर से तीन, बदायूं और पीलीभीत से एक-एक व्यक्ति को नियुक्ति मिली है
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद बरेली के एक चयनित को एडीजी पीसी मीना ने नियुक्ति पत्र दिया। अधिकारियों ने नवनियुक्त अधिकारियों को सत्य और निष्ठा के साथ काम करने के प्रति प्रेरित किया। इस मौके पर आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी अखिलेश चौरसिया समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
एडीजी पीसी मीना नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे थे। इसी दौरान इज्जतनगर स्थित न्यू मॉर्डन रेल कॉलोनी की हिमांशु राणा और शिखा राणा नियुक्ति पत्र लेने मंच पर पहुंचीं। यहां जब यह बताया किया कि हिमांशु और शिखा सगी बहनें हैं। दोनों ने 2020-21 में साथ-साथ तैयारी की और साथ-साथ पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति पा रही हैं तो सभागार तालियों से गूंज उठा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
हिमांशु राणा और शिखा राणा के पिता नरेश सिंह राणा रेलवे में सीनियर टेक्नीशियन जबकि उनकी मां मूर्ति देवी गृहिणी हैं। हिमांशु चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हें। सबसे छोटा भाई हर्ष राणा पढ़ाई कर रहा है। हिमांशु ने बरेली कॉलेज से एमएससी गणित से किया है। शिखा ने समाजविज्ञान से एमए किया है।
उनकी छोटी बहन कोमल राणा टायट फरीदपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैंबेटियों की कामयाबी पर पिता नरेश सिंह राणा काफी खुश हैं। उनका कहना है कि उनके परिवार के लिए आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714