42 वर्ष के हुए रणबीर कपूर, ऐसे हुई फिल्मों में एंट्री

मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर आज 42 वर्ष के हो गए। मुंबई में 28 सितंबर, 1982 को जन्में रणबीर को अभिनय की कला विरासत में मिली। रणबीर के पिता ऋषि कपूर और मां नीतु सिंह बॉलीवुड के मशहूर कलाकार रहे हैं। बचपन से ही रणबीर पढ़ाई के साथ-साथ अभिनय के प्रति भी रुचि रखते थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पूरी की।
रणबीर ने अपनी स्कूली शिक्षा के बाद एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई से कॉलेज की पढ़ाई शुरू की। हालांकि, उन्हें अपने सपनों की ओर बढऩे का जुनून हमेशा से था। इस जुनून ने उन्हें न्यूयॉर्क की ओर रुख करने के लिए प्रेरित किया, जहां उन्होंने फिल्म निर्माण और अभिनय की गहन जानकारी प्राप्त की। रणबीर ने न्यूयॉर्क के स्कूल ऑफ विजुअल आट्र्स में फिल्म निर्माण का कोर्स किया। इसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से अभिनय का प्रशिक्षण लिया। रणबीर कपूर ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म सांवरिया से की।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इसी फिल्म से अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने भी शुरूआत की थी। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी सांवरिया यूं तो टिकट खिडक़ी पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन रणबीर का अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आया। इस फिल्म के लिए रणबीर फिल्म फेयर के डेब्यू पुरस्कार से सम्मानित किए गए। वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म वेक अप सिड रणबीर के करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म वेक अप सिड में रणबीर ने संजीदा अभिनय किया था।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714