
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 45 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सीआईए स्टाफ की पुलिस टीम ने दो आरोपियों मनजीत सिंह उर्फ मनी पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव उमरेवाल नजदीक माता दे मंदिर, थाना मेहतपुर, जालंधर और जुगराज सिंह उर्फ जोगा पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव उमरेवाल नजदीक माता दा मंदिर, थाना मेहतपुर, जालंधर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक किलो 25 ग्राम हेरोइन व पांच किलो 58 ग्राम अफीम बरामद की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि नशा तस्करी गिरोह का सरगना इंद्रजीत सिंह उर्फ लाबू पुत्र पिप्पल सिंह निवासी गांव दो लेवाल का रहने वाला है।
इसी दौरान पुलिस ने उसके ड्राइवर प्रकाश सिंह उर्फ पाशा पुत्र गुरचरण सिंह निवासी वार्ड नंबर दो अंबेडकर नगर, गिदड़बाहा, जिला मुक्तसर साहिब को 45 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया। एफ आईआर नं 181दिनांक 14-08-2024 धारा 21,18,29-61-85 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करने बाद धारा 15/61/85 एनडीपीएस अधिनियम को जोड़ा गया है। फिलहाल आरोपी का अभी तक कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस इस केस में जांच कर रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714