6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस, एक से शुरु होगा हर हर मोदी, घर घर ध्वज अभियानः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्रपाल मल्होत्रा

चंडीगढ़। BJP Foundation Day: हर हर मोदी घर घर ध्वज अभियान एक अप्रैल से शुरु होगा और भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को भाजपा ध्वज वितरण किए जाएंगे,ताकि वे भारतीय जनता पार्टी का ध्वज घर से लेकर अपने आफिस और प्रतिष्ठानों पर लगाकर इस अभियान को सफल बना सके। यह जानकारी चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्रपाल मल्होत्रा ने दी। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल को इस अभियान की शुरुआत वह अपने आवास पर भाजपा का ध्वज लगाकर करेंगे। इसके बाद बूथ स्तर पर ध्वज वितरण और लगाने का सिलसिला शुरु होगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा के स्थापना दिवस लेकर लगातार मैराथन बैठकें जारी हैं।चुनाव समिति और प्रमुख नेताओं के साथ हुई बैठकों में बड़े अंतर से चुनाव जीतने की रणनीति बनाई गई है।चंडीगढ़ में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कमल भेंट करने का काम चंडीगढ़ भाजपा जनता के आशीर्वाद से करने जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार अभियान कमेटी का प्रारुप तैयार है। चुनाव के मद्देनजर पार्टी की ओर से आगामी अभियानों की रूपरेखा और कार्यक्रमों की तैयारियों पर लगातार मंथन चल रहा है। संगठन के प्रमुख नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं की लोकसभा चुनाव के लिए जिम्मेदारियां तय की जा रही है। सभी कार्यकर्ताओं में इस बात का जुनून है कि इस बार चंडीगढ़ सीट की जीत को ऐतिहासिक बनाना है। इसलिए सभी पूरी मेहनत से काम करने के लिए जुटे हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714