बागपत में 65 फुट ऊंचा मंच गिरा, सात की मौत, पीडि़त ऐसे पहुंचाए अस्पताल

बागपत
उत्तर प्रदेश के बागपत जिला में मंगलवार को जैन समुदाय के निर्वाण लड्डू महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन महिलाओं संग सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई व आठ पुलिसकर्मियों समेत करीब 50 श्रद्धालु घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बागपत में श्रीदिगंबर जैन डिग्री कालेज में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू महोत्सव के लिए बनाया गया 65 फुट ऊंचा लकड़ी का मंच गिर गया, जिसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह हादसा बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र में गांधी रोड पर एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुआ, जो पिछले 25 वर्षों से हर साल आयोजित किया जाता रहा है। महोत्सव के लिए 65 फुट ऊंचा अस्थायी मंच बनाया गया था, लेकिन श्रद्धालुओं की अधिक संख्या के कारण सीढिय़ां गिर गईं। इससे भगदड़ मच गई और कई लोग मलबे में दब गए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
हालांकि, तत्काल एंबुलेंस की उपलब्धता न होने के कारण स्थानीय लोगों ने घटना में खून से लथपथ श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा और ठेले से अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने बागपत जिला प्रशासन को राहत प्रयासों में तेजी लाने और घायलों के लिए उचित चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714