आज की ख़बरआर्थिक

6550mAh की बैटरी और 20MP सेल्फी कैमरा के साथ Redmi K80 लांच

नई दिल्ली। Xiaomi ने K सीरीज में अपना नया स्मार्टपोन Redmi K80 लांच कर दिया है। कंपनी ने K सीरीज के इस फोन में 6550mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चीनी मार्केट में लांच किया है लेकिन जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में भी लांच कर दिया जाएगा। Redmi K80 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3200 x 1440 पिक्सल, ब्राइटनेस 3200 निट्स, 1,800 निट्स ग्लोबल ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट है। डिस्प्ले HDR10+, डॉल्बी विजन, एचडीआर विविड और शाओमी Qingshan आई प्रोटेक्शन 2.0 से लैस है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड HyperOS 2 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 16GB LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50MP का मेन कैमरा के साथ, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 6550mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड फोस्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। फोन में IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है। इसमें अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Redmi K80 की कीमत की बात करें तो इसके 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 युआव (लगभग 29,226 रुपए), 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 युआन (लगभग 31,421 रुपए), 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,899 युआन (लगभग 33,787 रुपए), 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,199 युआन (लगभग 37,250 रुपए) और 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,599 युआन (लगभग 41,895 रुपए) है। आप इस स्मार्टफोन को Obsidian Black, Snow White, Mountain Green और Moonlight Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button