700 किसानों की शहादत से नहीं भरा भाजपा का मन:Rahul Gandhi

नई दिल्ली-भाजपा सांसद कंगना रणौत द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लाने की बात पर विवाद तेज हो गया है। हालांकि कंगना ने इस मामले में माफी मांग ली थी और कहा था कि मुझे अपने इस बयान पर खेद रहेगा। हालांकि उनके बयान को लेकर भाजपा पर विपक्ष हमलावर है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हें घेरा है। यही नहीं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए जवाब मांगा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि 700 किसानों की जान जाने के बाद भी भाजपा का मन नहीं भरा है। भाजपा सांसद कंगना के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी को स्पष्टीकरण देना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की नीति कौन तय कर रहा है, एक भाजपा सांसद या फिर प्रधानमंत्री मोदी।
700 से ज़्यादा किसानों, खासकर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत ले कर भी भाजपा वालों का मन नहीं भरा। इंडिया अलायंस हमारे अन्नदाताओं के विरुद्ध भाजपा का कोई भी षड्यंत्र कामयाब नहीं होने देगा। अगर किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई भी कदम उठाया जाएगा, तो मोदी जी को फिर से माफी मांगनी पड़ेगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
भाजपा ने किया कंगना के बयान से किनारा
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कंगना के बयान पर कहा कि कृषि कानून पहले ही वापस लिए जा चुके हैं। मैं बिल्कुल स्पष्ट कहना चाहता हूं कि यह बयान कंगना का व्यक्तिगत है। भाजपा की ओर से कंगना ऐसा कोई बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं और न ही उनका बयान पार्टी की सोच है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714