केंद्रीय मंत्री का राहुल गांधी पर वार: बोले- राहुल खुद को संविधान, अदालत और संसद से ऊपर मानते हैं


केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राहुल गांधी इस देश पर राज करना अपना हक मानते हैं। वह हक की राजनीति करते हैं। वह सोचते हैं कि क्योंकि उनका जन्म एक खास परिवार में हुआ है, इसलिए वह संविधान, अदालत और संसद से ऊपर हैं। वह खुद को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान से भी ऊपर मानते हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘जो लोग आज अपने खिलाफ हुई कार्रवाई को लोकतंत्र के खिलाफ बताना चाहते हैं। जो लोग भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं, उन्हें याद करना चाहिए कि किस तरह से यूपीए की सरकार में करप्शन करके इंस्टीट्यूशंस को कमजोर करने का बड़ा षडयंत्र किया गया था। इस देश को लूटा गया था। जो इंस्टीट्यूशंस की बात करते हैं, वो बताएं कि क्या जब देश के प्रधानमंत्री विदेश का दौरा कर रहे थे। उस दौरान एक ऑर्डिनेंस को प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़कर इंटीट्यूशंस बनता है?’
रेल मंत्री ने और क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘राहुल गांधी सोचते हैं कि किसी भी कोर्ट उनके खिलाफ जजमेंट कैसे दे दिया? उनको लगता है कि संविधान में आर्टिकल 102 में अयोग्य होने का प्रावधान है तो उनके ऊपर लागू नहीं होना चाहिए। अगर कोई संविधान प्रावधान है, तो उनपर नहीं लागू होना चाहिए। क्योंकि वो मानते हैं कि देश पर राज करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। वो बाबा साहेब के संविधान के तहत बनाए गए सभी इंस्टीट्यूशंस को खुद के नीचे रखना चाहते हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘राहुल गांधी हक की राजनीति करते हैं। वह सोचते हैं कि चूंकि वह एक खास परिवार में पैदा हुए हैं, इसलिए वह संविधान, अदालत और संसद से ऊपर है। वह यह भी सोचते हैं कि वह भारत के संविधान से ऊपर हैं।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय का अपमान किया और जब कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया तो उन्होंने कहा कि कोर्ट ही गलत है। राहुल गांधी को लगता है कि इस देश पर शासन करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है।’
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714