चंडीगढ़हरियाणा

हरियाणा मेंअवैध कॉलोनियों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर का बड़ा बयान

हरियाणा में नई अवैध कॉलोनियों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर का बड़ा बयान आया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अब इन नई अवैध कॉलोनियों में प्लाटों की रजिस्ट्रियां नहीं हो पाएंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निकाय विभाग की समीक्षा बैठक में यह फैसला किया। उन्होंने बैठक के बाद कहा कि हरियाणा में सुनियोजित कॉलोनियों को ही मंजूरी दी जाएगी। अवैध कॉलोनियों के खिलाफ हरियाणा सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

 

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनहोर लाल खट्टर ने कहा कि जो पुरानी अवैध कॉलोनियों है उनकी रजिस्ट्रेशन के लिए दो कंडीशन लगाई गई हैं। जिनमें एनओसी और एनडीसी, उन्होंने बताया कि नो ड्यू सार्टिफिकेट अर्बन लोकल बॉडी से लेना होगा ताकि पिछला पैसा किसी पर बकाया ना हो,दूसरा एनओसी टाउन कंट्री प्लानिंग देता है कि यह एरिया हमने ऑथराइज्ड कर दिया है.उसमें शर्त यह है की कॉलोनी में चौड़ी गलियां होनी चाहिए, उसको अप्रोच रोड ठीक होनी चाहिए इस प्रकार की शर्ते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हमने सभी के नक्शे मंगवा लिए हैं और अभी पिछले दिनों में हमने 190 कॉलोनियां स्वीकृत कर दी हैं लेकिन अभी 600 से 630 कॉलोनियां अभी पाइप लाइन में है जिन्हे एक-एक करके पास करेंगे।

यह भी पढ़ें ...  पिंजौर को पर्यटन स्थल बनाने के लिए CM मनोहर लाल ने हॉट एयर बैलून सफारी का किया उद्घाटन
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button