कई राज्यों में भर्ती रोको गैंग सक्रिय है, किसी न किसी बहाने कोर्ट से स्टे ले आते हैं-मुख्यमंत्री

चण्डीगढ़, 6 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी भर्तियां पारदर्शी तरीके से न हो, इसके लिए हरियाणा में नहीं बल्कि कई राज्यों में भर्ती रोको गैंग सक्रिय हैं और वे किसी न किसी बहाने से कोर्ट से स्टे ले आते हैं और विपक्ष के लोग भी इसमें संलिप्त हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा निवास में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे, जब ग्रुप सी के पदों के लिए आयोजित की गई सीईटी परीक्षा पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो मुख्यमंत्री ने ऐसा कहा। उन्होंने कहा कि ग्रुप सी की 56 व 57 कैटेगरी के परिणाम पर कोर्ट ने रोक लगाई है, 31 अक्टूबर को होनी सुनवाई है। उन्होंने कहा कि ग्रुप डी के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 20 व 21 अक्टूबर को होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती एजेंसियों द्वारा सीईटी का नया सिस्टम तैयार किया गया है। आरम्भ में कुछ कठिनाइयां आई हैं, जिन्हें ठीक किया जा चुका है।
जेबीटी अध्यापकों के लिए अन्तर-जिला स्थानान्तरण नीति तैयार कर ली गई है। वर्ष 2004, 2008 व 2011 बैच के अध्यापकों द्वारा दिए गये स्टेशन व जिले के विकल्प को पूरा कर लिया गया है वर्ष 2004 के लिए दिए 1, 2, 3 विकल्पों को अंतिम रूप दे दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 बैच के अध्यापकों द्वारा दिए गये जिलों के विकल्प को आठ दिनों के अन्दर पूरा कर लिया जाएगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
हरियाणा विधानसभा के नये भवन के लिए चण्डीगढ़ में जमीन के सम्बन्ध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 एकड़ जमीन हरियाणा को भी चण्डीगढ़ को देनी है। पंजाब, हरियाणा व चडीगढ़ प्रशासन अपने-अपने स्तर पर बैठक कर चुके हैं। वन्य जीव संरक्षित ऐरिया के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार ने भी राज्यों को नये सिरे से तय करने को कहा है। सुखना कैचमैंट ऐरिया में यह तय करना है कि इकोसैसिटिव में कितना क्षेत्र पड़ता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
यह भी पढ़ें – त्योहारी सीजन में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाः नियमित होंगी 303 अतिरिक्त कॉलोनियां
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714