
बीजेपी तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जनादेश मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, देश के गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा मुख्यालय पहुंचे और जनता के सामने नतमस्तक हो गए और भारत माता की जयकार के साथ कहा- आज की विजय अद्भुत है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कि आज सबका साथ, सबका विकास की भावना जीती है, आज निश्चित ही भारत के आह्नान की जीत हुई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
तीन राज्यों में जीत की इस हैट्रिक ने 2024 लोकसभा चुनाव की जीत की हैट्रिक की गारंटी दे दी है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘‘मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ लोग तो कह रहे हैं आज की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है।"#ElectionResults pic.twitter.com/TjR9b9sNSC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
पीएम मोदी ने कहा कि आज भी मेरे मन में यही भाव है कि मैं अपनी माताओं-बहनों एवं बेटियों और युवा साथियों और किसान भाइयों के सामने, जिन्होंने मुझे बढ़-चढ़कर समर्थन किया है, उसके लिए मैं उनके सामने नतस्तक हूं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
वहीँ कांग्रेस पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘‘इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुईं, इसलिए मैं कहता था कि चार जातियां ही सबसे बड़ी हैं, इनमें नारी शक्ति, युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार इन चार जातियों को संरक्षण करने से ही विकास संभव है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे ओबीसी साथी भी इसी वर्ग से आते हैं, बड़ी संख्या से आदिवासी साथी भी इसी वर्ग से आते हैं, इन चुनावों में इन चारों जातियों ने भाजपा की नीतियों और रोडमैप को लेकर भरोसा दिखाया है. हर गरीब, किसान और वंचित कह रहा है कि वो खुद जीता है.’’
मोदी ने कहा कि आज सभी ये सोचकर खुश हैं, उन्होंने जिसे वोट दिया है, वो जीत उनकी अपनी है.
उन्होंने कहा, ‘‘आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है कि वो खुद जीता है. इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है, भविष्य के सपने देखने वाले युवा इसे अपनी जीत समझ रहे होंगे, इस जीत में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा अपनी जीत देख रहा है हर वो नागरिक इसे अपनी सफलता समझ रहा है, जो 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र देखना चाहता है.’’
मोदी ने कहा, ‘‘मैं आज विशेष रूप से नारी शक्ति का अभिनंदन करूंगा. मैं अपनी रैलियों में कहता था कि अगर नारी शक्ति किसी की सुरक्षा कवच बन जाए तो उसे कोई भी नुकसान नहीं पहुंच सकता.’’
‘‘आज हर महिला में ये भरोसा जगा है कि उनकी सक्रिय भागीदारी को नई बुलंदी मिलने वाली है. बीजेपी नारी गरिमा, नारी सम्मान की सबसे बड़ी गांरटी है.’’
उन्होंने कहा, महिलाओं ने देखा है कि बीते 10 साल में बीजेपी ने उन पर टॉयलेट, बिजली, गैस, नल से जल, बैंक से खाते ऐसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए कितनी इमानदारी से काम किया. आज बीजेपी उन्हें रोज़गार देने के लिए निरंतर काम कर रही है.
पीएम ने कहा, ‘‘मैं आज पूरी विनम्रता से कहता हूं कि बीजेपी ने आपसे जो वादें किए हैं, वो शत-प्रतिशत पूरे किए जाएंगे. ये मोदी का गारंटी है. मोदी की गांरटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी.’’
छत्तीसगढ़ चुनाव के बारे में बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आदिवासी समाज खुलकर बात रख रहा है, ये समाज कांग्रेस की नीतियों के कारण 60 साल से पीछे रहा है. इनकी संख्या 10 करोड़ से अधिक है. जिस कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी पूछा नहीं, उस समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया. यही भावना आज हमने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में देखी है इन राज्यों की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. आदिवासी समाज आज विकास के लिए आकांक्षी है और उन्हें पता है कि ये केवल बीजेपी पूरा कर सकती है.’’
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "… जिस कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी पूछा तक नहीं उस आदिवासी समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया। यही भावना आज हमने एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखी है। इन राज्यों की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। आदिवासी समाज आज… pic.twitter.com/aFzmSAdWwx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
रविवार को आए चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीज़ों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती नज़र आ रही है, तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार सरकार बनाने जा रही है.
सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों में भाजपा 114 सीटें जीत चुकी है और 01 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 68 सीटें जीत चुकी है और 01 सीटों पर आगे चल रही है.
वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के काफी करीब है. यहां विधानसभा की कुल 119 सीटें हैं, जिसमें से कांग्रेस 59 सीटें जीत चुकी है और 05 पर आगे चल रही है. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 33 सीटें जीत चुकी है और 06 पर आगे है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सात सीटें जीती है और एक पर आगे है. इसके अलावा एआईएमआईएम पार्टी तीन सीटें जीती है और 04 पर आगे है, तो सीपीआई अपनी एक सीट जीत चुकी है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सबक यह है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से फोटो कितनी ही अच्छी निकल जाए, देश का भरोसा नहीं जीता जाता, देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्र सेवा का जज्बा होना चाहिए और घमंडिया गठबंधन में रत्तीभर भी वह नज़र नहीं आता… pic.twitter.com/qPWjkXpkgj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से भाजपा 127 सीट जीत चुकी है और 37 पर आगे है. वहीं, कांग्रेस 38 सीट जीत चुकी है और 27 पर आगे है. एक सीट भारत आदिवासी पार्टी अपनी एक सीट जीत चुकी है.
छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीट पर जीत हासिल करनी होगी. इस समय बीजेपी 33 सीट जीत चुकी है लेकिन 21 पर आगे है और कांग्रेस 20 सीट जीत चुकी है और 15 पर आगे है. एक सीट गोंदवणा गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने जीत ली है.
निवर्तमान मुख्यमंत्री और बुधनी से भाजपा उम्मीदवार, शिवराज सिंह चौहान ने 1,64,951 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, उन्हें कुल 1,04,974 वोट मिले. हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने कहा था कि चुनाव केंद्रीय नेतृत्व पर लड़ा जाएगा.
इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं तथा विचारधारा की लड़ाई जारी रखेंगे.
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714