हरियाणा

पानीपत में एक व्यक्ति से 5 लाख रुपये की ठगी

समालकल्हा हरियाणा

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने निशाना बनाया. ठगों ने शख्स को रिलायंस जियो टावर लगवाने के नाम पर 40 लाख रुपये और नौकरी का झांसा दिया। इसके बाद उससे 5 लाख रुपये की ठगी कर ली. धोखाधड़ी का पता चलने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

थाना समालखा पुलिस को दी शिकायत में जयसिंह ने बताया कि वह थाना समालखा के गांव खलीला प्रहलादपुर का रहने वाला है । टावर लगाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी की गयी. उन्होंने बताया कि दिसंबर में उनके पास एक फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि वे रिलायंस जियो टावर लगाते हैं।

 

ठग ने पैसे ले लिए और कहा- माल लोड हो गया है, आ जाएगा।
इसे लगाने वाले को नौकरी भी मिलेगी. इसके अलावा टावर के लिए 40 लाख रुपये दिये जायेंगे. आरोपियों ने तरह-तरह का लालच देकर उससे 5 लाख रुपए ले लिए। पैसे लेने के बाद फोन आया कि आपके टावर का सामान गाड़ी में लोड हो गया है।

यह भी पढ़ें ...  Haryana: कैथल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, बोले- राहुल की सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की हत्या
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button