स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व श्रवण दिवस मनाया गया

मानसा, 04 मार्च:
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के दिशा-निर्देशों पर जिले में विभिन्न स्थानों पर विश्व श्रवण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर डाॅ. रणजीत सिंह रॉय ने कहा कि हर व्यक्ति को कम उम्र से ही अपनी सुनने की क्षमता की जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई भी लापरवाही हानिकारक हो सकती है। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे बैठे लोगों को कान साफ करने से बचना चाहिए. श्रवण बाधित बच्चों को अन्य बच्चों के साथ घुलने-मिलने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। समय-समय पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह लेनी चाहिए। 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को अपनी सुनने की क्षमता की जांच करानी चाहिए, खासकर तब जब आपसे बातचीत के दौरान शब्दों को बार-बार दोहराने के लिए कहा जा रहा हो।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उन्होंने कहा कि अगर स्कूल में पढ़ने वाला कोई बच्चा थोड़ी दूरी से शिक्षक की आवाज पर ध्यान नहीं दे रहा है तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. गर्भावस्था के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर की राय के बिना ली जाने वाली दवाएं नवजात शिशु में श्रवण संबंधी दोष पैदा कर सकती हैं।
जिला समूह शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ने कहा कि इस दिन का उद्देश्य जीवन भर सुनने की क्षमता को सुरक्षित बनाए रखना है, जब भी हमें कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी सुनने और बोलने की क्षमता अच्छी न हो तो हमें उसके साथ सम्मान से पेश आना चाहिए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714