
शिमला। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू करना चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बना है। कांग्रेस सरकार ओपीएस लागू करने को अपनी उपलब्धि गिना रही है। कांग्रेस यह भी मुद्दा उठा रही है कि भाजपा सरकार आएगी तो ओपीएस बंद कर देगी। ओपीएस बंद करने के सवाल में भाजपा नेता लंबे समय तक मौन धारण किए रहे। इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कह दिया कि भाजपा सरकार बनेगी तो ओपीएस बंद नहीं करेगी।
जयराम के इस बयान से कांग्रेस नेता हमलावर हो गए। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी, विधायक चंद्रशेखर, विधायक नंदलाल, सीपीएस किशोरी लाल लगातार बयान जारी कर जयराम ठाकुर से सवाल कर रहे हैं कि क्या ओपीएस बंद न करने का फैसला भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने लिया है। जनता को बताएं कि क्या भाजपा पूरे देश में ओपीएस लागू कर रही है। कांग्रेस के सवालों का अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जवाब नहीं दे रहे हैं। वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल सहित प्रचार में जुटे सभी राष्ट्रीय नेता ओपीएस के मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
पूर्व भाजपा सरकार के समय सरकारी कर्मचारी ओपीएस की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। तात्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओपीएस लागू नहीं की। गत विधानसभा चुनावों के दौरान आंदोलनरत कर्मचारियों से मिलकर कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी ने ओपीएस लागू करने बात कही और कांग्रेस ने चुनावी गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर ओपीएस लागू की जाएगी। सरकार बनने पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपनी गारंटी को पूरा करते हुए ओपीएस को लागू किया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714