हक पाने को गरजे कम्प्यूटर शिक्षक, प्रदर्शन की चेतावनी

श्रीआनंदपुर साहिब
पंजाब के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षक अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए संगठित होकर संघर्ष कर रहे हैं। एक ओर संगरूर में उनकी भूख हड़ताल जारी है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में कम्प्यूटर शिक्षकों ने सेामवार घोषणा की कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर पंजाब सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का घेराव किया जाएगा। यूनियन के नेता जोनी सिंगला, रणजीत सिंह, प्रदीप मलूका, परमवीर सिंह पम्मी, रजवंत कौर, गुरबख्श लाल और जसपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा जहां भी अध्यापक दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा, वहां कम्प्यूटर शिक्षक राज्य स्तरीय रैली का आयोजन करेंगे और मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करेंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
नेताओं ने बताया कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा लगातार उनके साथ टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है और उनकी मांगों का ठोस समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह संघर्ष अब किसी नतीजे पर पहुंचकर ही खत्म होगा और यदि सरकार ने समय रहते उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो वे राज्यभर में जोरदार आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। शिक्षक नेताओं ने अपनी मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी कोई नई मांग नहीं है। वे सिर्फ यह चाहते हैं कि उन्हें मिले रेगुलर ऑडर्स में दर्ज सभी नियम और शर्तें पूरी तरह लागू की जाएं, उन्हें छठे वेतन आयोग का लाभ दिया जाए और शिक्षा विभाग में शामिल किया जाए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714