शिक्षित बेरोजगारों ने जल्द मांगा रोजगार

शिमला में शुक्रवार को प्रदेश भर के शिक्षित बेरोजगारों ने धरना प्रदर्शन किया। इन युवाओं ने यहां सचिवालय के बाहर पहुंचकर कई घंटों तक प्रदर्शन किया और रोजगार उपलब्ध करवाने की सरकार से मांग की। सुबह 11 बजे के बाद जब यह युवा सचिवालय की ओर जा रहे थे तो मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू का काफिला भी वहां से गुजर रहा था। उसके बाद यह युवा सचिवालय तक पहुंचे और यहां चौक पर पुलिस थाने के पास प्रदर्शन किया।
इन्होंने सरकार के खिलाफ यहां जमकर नारेबाजी की और सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग उठाई। उन्होंने सरकार को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा है कि राज्य चयन आयोग को भर्तियां शुरू करने के निर्देश दिए जाएं। शिक्षित बेरोजगारों ने कहा कि राज्य चयन आयोग का गठन किए काफी समय हो चला है, लिहाजा इस वर्किंग को अब सुचारू बनाया जाना चाहिए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
शिक्षित बेरोजगार इंतजार कर रहे हैं कि कब यहां से नई भर्तियां निकलें। अभी तक यहां केवल ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट का ही एग्जाम लिया गया है, जिसका भी रिजल्ट नहीं निकाला गया है। आयोग के पास 86 और पोस्ट कोड के एग्जाम लंबित हैं, जिसके माध्यम से 1150 पद भरे जाने हैं, जिनको जल्द से जल्द करवाया जाए। इन्होंने मांग की है कि क्लास तीन व चार की परीक्षाओं के लिए अभी तक सिलेबस व आरएंडपी रूल्ज भी सामने नहीं आए हैं, जो जल्द बनाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को देर तक टालने के लिए दीपक सानन कमेटी की रिपोर्ट भी जिम्मेदार है, जिसमें ऑनलाइन एग्जाम की प्रक्रिया के बारे में कहा गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714