लुधियाना से पकड़ कर बैजनाथ ला रही थी पुलिस:आरोपी फरार

गगरेट-नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में नामजद एक आरोपी कांगड़ा पुलिस को गगरेट में गच्चा देकर फरार हो गया। कांगड़ा पुलिस आरोपी को लुधियाना से पकड़ कर ला रही थी कि गगरेट में एक ढाबे के समीप आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। कांगड़ा पुलिस अभी भी गगरेट के साथ लगते जंगल की खाक छान रही है , लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपी कांगड़ा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका था। कांगड़ा जिला के बैजनाथ पुलिस थाना में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में एक आरोपी पोक्सो एक्ट के तहत नामजद था, जो पुलिस के शिकंजे में नहीं आ रहा था। बैजनाथ पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी लुधियाना में छुपा हुआ है।
इस सूचना के आधार पर बैजनाथ पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में लुधियाना गई और आरोपी को टीम ने धर दबोच लिया। पुलिस टीम आरोपी को लेकर वापस बैजनाथ आ रही थी कि गगरेट के समीप उक्त टीम आरोपी के साथ ब्रेकफास्ट करने एक ढाबे पर बैठ गई। बताया जा रहा है कि टीम अभी परांठे खा रही थी कि आरोपी आधा परांठा खाने के बाद उठा और उसने ढाबे की विपरीत दिशा में सडक़ से करीब 23 फुट नीचे छंलाग लगा दी। इसके बाद ढाबे पर अफरा-तफरी मच गई। जब तक पुलिस टीम आरोपी का पीछा करती तब तक आरोपी पुलिस की आंखों से ओझल हो चुका था। एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि बैजनाथ पुलिस की एक टीम पोक्सो एक्ट में नामजद एक आरोपी की तलाश में लुधियाना गई थी। रास्ते में क्या हुआ अभी इसकी जानकारी नहीं है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714