पंजाब में 30 नए आम आदमी क्लीनिक किया शुभारंभ

बठिंडा-पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज बठिंडा के चैके गांव में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आदमी क्लिनिक का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस अवसर पर 30 नए आम आदमी क्लीनिक जनता को समर्पित कर दिए। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमारी सरकार पंजाबियों को उनके घर के भीतर ही स्वास्थ्य के लिहाज से हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी पंजाबी इलाज से वंचित न रहे। पंजाब को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ स्वस्थ राज्य बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से 30 और आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए। जिससे कुल 872 क्लीनिक क्रियाशील हो गए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा समर्पित 30 क्लीनिकों में से बठिंडा में पांच, होशियारपुर में दो, मानसा में सात, मोगा में तीन, पटियाला में छह, एसएएस नगर मोहाली में पांच और श्री मुक्तसर साहिब में दो क्लीनिक शामिल हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ये क्लिनिक बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन क्लीनिकों में कुल 80 प्रकार की दवाएं और 38 जांचें नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब तक 2.07 करोड़ मरीज इलाज के लिए पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन क्लीनिकों में 72 लाख से अधिक डायग्नोस्टिक टेस्ट नि:शुल्क किए गए हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं ने राज्य के लोगों की स्वास्थ्य देखभाल पर होने वाले 1050 करोड़ रुपए के खर्च को बचाने में योगदान दिया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस पहल से मरीजों को करीब 102.98 करोड़ रुपए की बचत हुई है। मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को करीब ढाई साल हो गए हैं। हम अब तक 44 हजार 786 सरकारी नौकरियां दे चुके हैं। पिछली सरकारों ने 75 सालों में कुछ नहीं किया क्योंकि उनकी नीयत साफ नहीं थी। पंजाब के 90 फीसदी घरों के बिजली के बिल जीरो आते हैं। पंचायत चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि पढ़े लिखे नौजवान लडक़े लड़कियां इस बार आगे आएं। इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर भी निशाना साधा है। विरोधी पार्टियां वाले तो सिर्फ उनके बारे में बोलना आता है क्योंकि वह खुद लोगों से डरते हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि जितने समय आप मेरे साथ है, तब तो मुझे डरने की जरूरत नहीं है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714