हम जो कहते हैं, वह करते हैं, राजनाथ सिंह बोले

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को दादरी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा में पिछले दस वर्षों में सबसे अधिक निवेश आया है। उन्होंने कहा कि हमारा हरियाणा देश का वह राज्य है, जो 24 फसलें एमएसपी पर खरीदता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे भेजने का काम भाजपा सरकार ने किया है। किसान सम्मान निधि के रूप में करीब सवा 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक किसानों के खाते में भेजे गए हैं।
उन्होंने कहा कि हमने 2013 में इसी हरियाणा की धरती पर कहा था कि सरकार बनने पर ओआरओपी लागू करेंगे। भाजपा सरकार ने न सिर्फ वन रैंक, वन पेंशन को लागू किया। यानी जो हम कहते हैं वह करके दिखाते हैं। अब हमने इसका तीसरा रिवीजन भी कर दिया है। कांग्रेस की सरकार थी, तो खर्ची और पर्ची के बिना नौकरी नहीं मिलती थी। हमने उस व्यवस्था को समाप्त किया है। सिंह ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा का नॉन स्टॉप विकास किया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
125 साल तक जिएंगे खडग़े जी
रक्षा मंत्री ने कहा कि दस साल से केंद्र में मोदीजी की सरकार है, मगर एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की रैली को संबोधित करते समय तबीयत बिगड़ गई। फिर बोले जब तक मोदी को नहीं हटा देंगे, तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा। मैं खडग़े जी के 125 साल तक जीने की कामना करता हूं, क्योंकि मोदीजी लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714