
चंडीगढ़-पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से संसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज नवरात्रि के प्रथम दिन पंचकूला स्थित मां मनसा देवी की पूजा-अर्चना कर पत्रकारों से वार्ता की। इसके अतिरिक्त श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अंबाला कैंट में भाजपा प्रत्याशी असीम गोयल के पक्ष में जनसभा कर कांग्रेस द्वारा किसानों को सदा ही छलने की बात कही। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने एमएसपी को लेकर किसान भाइयों को सिर्फ बहकाने की राजनीति की है। मोदी सरकार ने जो ऐतिहासिक किसान हितैषी कदम उठाए हैं वैसा कोई पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने नहीं किया है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा करोड़ो किसानों के खाते में सीधे पैसे जमा की जा रही है। इसके विपरीत कांग्रेस जब सत्ता में थी तो उसने किसानों का केवल कुछ करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया और यह धन किसानों को नहीं दिया गया। बल्कि उनके कर्ज के रूप में बैंकों को दिया गया।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों में ही 9.3 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के तहत 20000 करोड़ रुपए की धनराशि खातों में भेजी गई। अभी तक 12 करोड़ 33 लाख किसानों को तीन लाख करोड़ रुपए का लाभ मिल चुका है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा श्मेरे कांग्रेस से कुछ सवाल हैं। कांग्रेस ने किसानों के हक़ को आखऱि क्यों मारा, कांग्रेस ने स्वामीनाथन कमेटी की सिफ़ारिशों को 8 साल तक लागू क्यों नहीं किया। किसानों के हित में 2006 में स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट आई, हरियाणा में हुड्डा की व दिल्ली में यूपीए की यानी दोनों जगह कांग्रेस सरकार थी। हुड्डा को मुख्यमंत्रियों की कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया, मगर हुड्डा जी नहीं चाहते थे कि किसानों को उनका हक़ मिले। आखिर क्यों उन्होंने स्वामीनाथन कमेटी की सिफ़ारिशों को लागू नहीं होने दिया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714