डेढ़ किलो हेरोइन के साथ दो अरेस्ट, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए जारी मुहिम के दौरान एसएएस नगर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी सिंडिकेट जो राज्य में हेरोइन की तस्करी के लिए जैकटों का प्रयोग करता था का पर्दाफाश करते हुए इसके दो गुर्गों को 500-500 ग्राम हेरोइन के साथ भरी तीन हाफ़ स्लीव जैकटों सहित गिरफ़्तार किया है। डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने शुक्रवार को यहां बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान फरीदकोट के भाना के रहने वाले सुखदीप सिंह और रोहतक के अजैब के रहने वाले कृष्ण के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि मुलजिमों के पास से 1.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद करने के अलावा, पुलिस टीमों ने उनकी कार (एचआर 12 एटी 7091) कार को भी ज़ब्त किया है, जिसको वह टैक्सी के तौर पर इस्तेमाल करते हुए उसमें नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे थे।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि नशीले पदार्थों की यह खेप दिल्ली स्थित अफगान नागरिक से खऱीदी गई थी। इससे इस नैटवर्क के अंतरराष्ट्रीय ड्रग कारटिल के साथ संबंधों का पर्दाफाश होने के साथ-साथ यह सामने आया है कि वह गिरफ़्तारी से बचने के लिए जैकटों में हेरोइन छिपा कर इसकी तस्करी करते थे। इस संबंध में एसएएस नगर के थाना लालड़ू में एनडीपी एस एक्ट की धाराओं 21 और 29 के अंतर्गत एफआईआर नंबर 141 तारीख़ 03,10, 2024 दर्ज की गई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714