अनाज मंडी में धान उतारने को जगह नहीं

सरस्वती नगर की अनाज मंडी जिला की सबसे अग्रणी मंडी है, लेकिन यहां जगह की कमी होने की वजह से हर सीजन में दिक्कत पेश आती है। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि कईं सरकारे आई और चली गई, लेकिन किसी भी सरकार ने मंडी का सुधार नहीं किया। आज हालात यह है कि किसान धान की ट्रॉलियां लिए खड़े हैं। मंडी में उन्हें उतारने के लिए जगह नहीं मिल रही पूरी मंडी धान से अटी पड़ी है। मंडी में आए क्षेत्र के किसानों कन्हड़ी के जगन्नाथ, मनका से जोरा सिंह, तलाकौर से राकेश सैनी, अमरजीत, जसमेर सिंह ने बताया कि वो रात को तीन बजे धान की ट्रालियां लेकर आ गए थे लेकिन मंडी में जगह ने होने के कारण वह अब तक ट्रालियां उतरने की इंतजार में खड़े हैं। रात से वह अपनी ट्रालियों की रखवाली करते रहे लेकिन मंडी में अब तक उन्हें धान उतारने की जगह तक नहीं मिली। वैसे भी ट्रालियों से मंडी में जाम की स्थिति बनी हुई है।
मंडी में पैर रखने तक की जगह नहीं है। मार्केट कमेटी के सचिव अवतार सिंह ने बताया कि करीब 136000 क्विंटल की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है, लेकिन भंडारण की जगह न होने के कारण अभी तक मात्र 32000 क्विंटल का उठान ही हो पाया है। मंडी में धान रखने की जगह नहीं है कुछ इस क्षेत्र के किसान भी एडवांस फसल लाते है। इसलिए आवक बढ़ती जा रही है। इसके लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति यमुनानगर के नियंत्रक को धान के भंडारण के लिए केंद्र बनाने के लिए लिखा गया है अगर पहले की तरह सेंट्रो में सेलर में केंद्र बन जाए तो फिलहाल समस्या का हाल हो सकता है। जब तक सेलरो से एग्रीमेंट नहीं होता तो उन सेंटरों पर सरकार का धान पड़ा रहेगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714