सरपंच की गोली मारकर हत्या, बाइक सवारों न कार रुकवाकर चलाई गोलियां,

चंडीगढ़- हत्या की गई है। सर्वसम्मति से सरपंच चुने जाने के बाद राजविंदर सिंह उर्फ राज अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने उनकी कार रोककर राजविंदर सिंह को सरपंच बनने की बधाई दी। इसके बाद आरोपियों ने उसपर गोलियां दाग दी। राजविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक राजविंदर सिंह उर्फ राज को तलवंडी ब्लॉक के गांव पट्टी का सरपंच चुना गया था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि राजविंदर सिंह को आम आदमी पार्टी आप का समर्थन प्राप्त था। राजविंदर को गांव तलवंडी मोहर सिंह एससी का निर्विरोध सरपंच घोषित किया गया था। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। हत्या क्यों की गई, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714