जलेबी को लेकर भाजपा ने ली कांग्रेस की चुटकी

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन रुझान पलटते ही भाजपा ने जलेबी को लेकर कांग्रेस की चुटकी ली। दरअसल, दो दिन पहले एग्जिट पोल ने कांग्रेस की वापसी की भविष्यवाणी की थी और सुबह-सुबह शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही थी। हरियाणा कांग्रेस ने अपने ‘एक्स’ हैन्डल पर लिखा ‘राम-राम हरियाणा। जलेबी दिवस की शुभकामनाएं। ” चंद घंटे बाद हालांकि जब तस्वीर बदली और भाजपा के लगभग 50 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरी बार सरकार बनाने की संभावना जोर पकड़ने लगी तो हरियाणा भाजपा के “एक्स” हैन्डल पर कांग्रेस के उक्त ट्वीट के जवाब में चुटकी ली गई।
भाजपा ने लिखा, राम-राम हरियाणा मातूराम जी (गोहाना वाले) आपकी जलेबी, कड़ाही, दुकान, घी और गल्ला सब सुरक्षित है, क्योंकि भाजपा तीसरी बार आ गई है। सीएलयू गैंग की लूट के भय से मुक्ति मिली।युवाओं की योग्यता पर्ची-खर्ची के हिस्सेदारों के हाथों तार-तार होने से बच गयी। दलित भाइयों की अस्मिता कायम रहेगी,उत्पीड़न से वह भी बच गये। हरियाणा के सभी परिवारजनों को बधाई। ”
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जलेबी का ज़िक्र किया था और कहा था कि ऐसी स्वादिष्ट जलेबी का बड़े पैमाने पर उत्पादन क्यों न हो सकता और इसे विदेश में निर्यात क्यों नहीं किया जा सकता। इस पर कथित भाजपा समर्थकों ने सोशल मीडिया में यह कहते हुये मज़ाक उड़ाने की कोशिश की थी कि जलेबी गर्म-गर्म ही खायी जाती है और उसका फैक्ट्री में उत्पादन नहीं हो सकता। हालांकि इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया में जलेबी के बड़े पैमाने पर उत्पादन और पैक्ड जलेबी की देश-विदेश में बिक्री के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो गयी जिससे कथित भाजपा समर्थकों को चुप्पी साधनी पड़ी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714