RATAN TATA : चार बार हुआ था प्यार, पर शादी तक नहीं पहुंची बात

भारतीय उद्योग के जगत में रतन टाटा व्यावसायिक दृष्टिकोण और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, उनकी निजी जिंदगी का एक पहलू जो अक्सर चर्चा का विषय रहा है, वह है उनका अविवाहित रहना। देश की मशहूर शख्सियत, नामी परिवार, अथाह पैसा फिर भी रतन टाटा अविवाहित रहे, तो आखिर वजह क्या है? इससे जुड़े सवाल कई बार और बार-बार पूछे जाते रहे। हकीकत यह है कि रतन टाटा को भी प्यार हुआ था। एक बार नहीं चार बार। लॉस एंजेलेस में मिली लडक़ी से तो बात शादी तक पहुंच गई थी, लेकिन वह हो न सका और प्यार अधूरा रह गया।
एक इंटरव्यू में रतन टाटा ने बताया था कि लॉस एंजेलेस स्थित एक आर्किटेक्चर फर्म में काम करने के दौरान एक लडक़ी से वह मिले और देखते ही देखते उन्हें प्यार हो गया। उस लडक़ी के साथ शादी करके टाटा सेटल होना चाहते थे, लेकिन इसी बीच उन्हें अपनी बीमार दादी की देखभाल के लिए भारत आना पड़ा और फिर वह वापस नहीं जा सके। इस दौरान सोचा कि वह लडक़ी भारत आ जाए, लेकिन तभी भारत-चीन के बीच जंग छिड़ गई और उस प्रेमिका के माता-पिता ने भारत नहीं भेजा। नतजीतन रिश्ता टूट गया। ऐसा टूटा कि फिर कभी जुड़ नहीं पाया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
टाटा का नाम सिमी ग्रेवाल संग भी जुड़ा। सिमी के टॉक शो में टाटा ने ऐसा ही कुछ कहा भी था। बताया था, कैसे वह एक बार उनके साथ समुद्र तट पर टहल रहे थे और उस पल की शांति ने उन्हें काम से जुड़ी टेंशन से मुक्त कर दिया था। खुद ग्रेवाल ने भी एक मीडिया समूह से अपने संबंधों का खुलासा किया था। खैर ब्रेक अप्स के बाद भी रतन टाटा ने उद्योग जगत में तहलका मचाए रखा। उनकी जिंदगी का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा यह है कि उन्होंने व्यक्तिगत संबंधों की बजाय अपने व्यवसाय और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को प्राथमिकता दी। उनका मानना था कि व्यक्तिगत रिश्तों से अधिक महत्त्वपूर्ण है समाज की सेवा करना। रतन टाटा ने अपनी ऊर्जा और समय को उन प्रोजेक्ट्स में लगाना उचित समझा, जो समाज के लिए लाभकारी हों।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714