
जालंधर
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
पंजाब के जालंधर के मशहूर पटाखा बाजार बल्र्टन पार्क में सोमवार दोपहर को पुलिस ने अचानक छापा मार दिया। जानकारी के अनुसार छापामारी के दौरान पुलिस ने बिना लाइसेंस के दुकानें लगाए बैठे पटाखा व्यापारियों पर कार्रवाई की। इस दौरान मौके से दुकानों के पटाखे भी जब्त किए गए और साथ ही कई दुकानदारों को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्क में सिर्फ 20 लोगों को पटाखे की दुकानें खोलने का लाइसेंस दिया गया था, जबकि पार्क में लगाई गई दुकानों की गिनती 100 से पार हो गई थी। कई लोगों ने अवैध तरीके से दुकानें खोली हुई थीं। जिसके बाद पुलिस ने रेड करके दुकानदारों के लाइसेंस चेक किए। वहीं मौके पर जिन लोगों के पास लाइसेंस नहीं मिले, उन्हें हिरासत में लेकर उनके पटाखे जब्त कर लिए गए। पुलिस का कहना है कि 20 दुकानों के लाइसेंस देने के बाद बल्र्टन पार्क में 100 से अधिक पटाखों की दुकानें खुली हुई हैं।
इसके चलते पुलिस ने रेड की है। बताया जा रहा है कि दुकानदारों ने बिना प्रशासन की इजाजत से दुकानें खोल रखी थी, जिनमें भारी मात्रा में नाजायज तौर पर पटाखे रखे गए थे। इस दौरान बिना लाइसेंस के दुकानें खोलकर बैठे पटाखा व्यापारियों पर कारवाई की गई। थाना 1 के प्रभारी हरिंदर सिंह ने और एसीपी नॉर्थ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। जिसके बाद वहां उन दुकानदारों को राउंडअप किया गया है, जो बिना लाइसेंस के पटाखे की दुकान खोलकर बैठे थे। इस मामले में थाना प्रभारी हरिंदर सिंह का कहना है कि जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहर के सिर्फ 20 पटाखा विक्रेताओं को ही लाइसेंस जारी किया गया था। मगर बल्र्टन पार्क में 100 से ज्यादा दुकानें खोली गई हैं। दुकानों को 20 ब्लॉक के हिसाब से बनाया गया, हर ब्लॉक में करीब पांच दुकानें रखी गई।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714